
पढाई...... पढाई.......
कितना दिन,
मेहनत का पढाई,
देता है सफलता ।।
पप्पा मम्मा चिलाथे है,
पडो पडो, जब बच्चे नही पड़ते है।
बताते है, की बिना पढाई ,
हमारा ज़िन्दगी अच्छा नही हो पायेगा ।।
पप्पा मम्मा उनके मेहनत का
पैसा बरते है, बच्चो के जीवन केलिए,
बच्चे, उनके मेहनत से मिला हुआ
अंक को कुश से दिकाते है, पप्पा मम्मा को ।।
पप्पा मम्मा ज़िन्दगी भर कुश रेह जाते है,
जब बच्चे मेहनत से,
पढाई करके, कुढ़ का कमाई करके,
ज़िन्दगी में आगे बड़ते है ।।
यही है पढाई का कहानी, और पप्पा मम्मा का मेहनत, बच्चो को आगे बढाने में!!
No comments:
Post a Comment